दिल्ली वालों को तेज गर्मी अब झुलसायेगी

नई दिल्ली। दिल्लीवालों को सप्ताह भर तेज गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिल्ली के मौसम पर खासा असर डाला है। मौसम में नमी बनी हुई है। इसके चलते आमतौर पर मौसम सुहाना है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढऩे के साथ ही धूप भी तेज हो गई। लेकिन, आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। मौसम में मौजूद नमी के चलते भी तपिश का अहसास नहीं हुआ।