बिजनेस डेस्क। बिग बाजार और रिलायंस की डील कैंसल होने के बाद से बिग बाजार प्रॉफिट क्लब के मेंबर परेशान हैं मगर उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। बिग बाजार की सारी हेल्प लाइन ठप है और रिलायंस जिसने बिग बाजार स्टोर पर कब्जा कर रखा है वहां कोई सुनवाई इन क्लब मेंबरों की नहीं हो रही है। देश के लाखों क्लब मेंबर आज भी बिग बाजार के बंद हो चुके स्टोरों का चक्कर लगा रहे हैं मगर उनको वहां रिलायंस के कर्मचारी उलटे पांव वापस कर देते हैं। कई क्लब मेंबरों ने बताया कि महीनों से उनका पैसा बिग बाजार के वॉलेट में फंसा है और हेल्पलाइन पर फोन भी किया जा रहा है मगर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। बिग बाजार ने अपने क्लब मेंबरों को जो ईमेल रिफंड के लिए दिया है वहां भी ईमेल नहीं जा रही है और फेल होने का मैसेज आ रहा है। क्लब के मेंबर अमृतांशु मिश्र ने बताया कि वह काफी समय से रिफंड के लिए परेशान हैं और इसके ईमेल और ट्विटर पर शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं मगर उसके बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर रिफंड नहीं हुआ तो मजबूरन न्यायालय की शरण में ही जाना पड़ेगा।