श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा अपने अधिकारियों के साथ भेंट की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी एवं सत्यप्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग , वन्दना वर्मा , निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उपस्थित रहे। राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सुगम्य भारत एवं सिपडा योजना में लंबित धनराशि को जारी करने का अनुरोध किया गया साथ ही दिव्यांग पुर्नवास एवं दीनदयाल पुर्नवास योजना में लंबित अनुदान की धनराशि शीघ्र निर्गत करने का अनुरोध किया गया साथ ही यूडीआईडी कार्ड के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की गयी । इन्दिरा गांधी पेंशन योजनान्तर्गत 162343 लाभार्थियों को पेंशन का केंन्द्राश रू 300.00 प्रति लाभार्थी जारी करने का अनुरोध किया गया , जो अभी 75280 का निर्गत किया जा रहा है साथ ही एडिप योजनान्तर्गत प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 50 अतिरिक्त मोटराइज्ड ट्राईसाइिकल सम्पूर्ण वित्त पोषण केंन्द्राश के द्वारा करने का अनुरोध किया गया । पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से 7 नये छात्रावासों के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त करने तथा छात्रवृत्ति हेतु केन्द्राश की धनराशि बढ़ाये जाने हेतु प्रेषित प्रस्ताव को स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया। मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा लंबित प्रस्ताव को शीघ्र निस्तारित करने हेतु आश्वासन दिया। बैठक सौहार्दय पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा रामदास अठावले मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को समय प्रदान करने एवं उप्र की विभागीय समस्याओं पर विचार करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया ।