श्यामल मुखर्जी, वैशाली। वैशाली स्थित क्लाउड 9 शॉपिंग कंपलेक्स में फर्जी कॉल सेंटर खोल लोगों को विदेश यात्रा डेबिट कार्ड दिलवालो लोन दिलवाना तथा अन्य कई तरीके सेठगी करने का पर्दाफाश वैशाली पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी कानून के छात्र को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन, वाईफाई राउटर, मैजिकल कीबोर्ड ,20 फर्जी मोहर, 4 पासबुक, 5 माउस,18 सिम कार्ड,आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड आदि फर्जीवाड़े में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के सहयोगियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है । पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉल सेंटर के संचालक एकता मुख्य अभियुक्त 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पाल के रूप में हुई है। लक्ष्मी नगर दिल्ली का रहने वाला है। लॉ की पढ़ाई करते हुए अचानक ज्यादा पैसे कमाने का चस्का लगा और उसने पढ़ाई छोड़ दी । वैशाली की शॉपिंग कंपलेक्स में कॉल सेंटर के जरिए अभियुक्त ने लोगों से डेबिट कार्ड लोन दिलवाना विदेश यात्रा आदि के बहाने 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है । पुलिस के अनुसार यह राशि जांच के दौरान बढ़ भी सकती है । सूत्रों के अनुसार अभियुक्त को पिछले हफ्ते शिकायत होने का अंदेशा हो गया था। भनक लगते ही आरोपी फर्जी कॉल सेंटर बंद करके लक्ष्मी नगर फरार हो गया था परंतु उसका सामान यहां वैशाली में ही रखा हुआ था। जब आरोपी देर रात सामान लेने पहुंचा तो पुलिस को उसकी सूचना मिल गई। आरोपी को अविलंब पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। इसके साथ ही उसके दो और सह- अभियुक्तों की तलाश थी पुलिस द्वारा की जा रही है।