नयी दिल्ली। दिल्ली के वजीराबाद जलाशय का जलस्तर गिरकर इस साल के सबसे निचले स्तर 668.3 फुट पर पहुंच गया है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में जलापूर्ति की स्थिति और बदतर हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलाशय का सामान्य जलस्तर 674.5 फुट होता है। एक अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि यमुना नदी लगभग सूख चुकी है, लिहाजा हम कैरियर लाइन्ड कैनाल (सीएलसी) और दिल्ली सब ब्रांच (डीएसबी) से पानी का रुख वजीराबाद की ओर मोड़ रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में स्थिति में सुधार होने तक पानी कम दबाव के साथ उपलब्ध रहेगा। बोर्ड ने मंगलवार को हरियाणा सिंचाई विभाग को एक और पत्र लिखा था जिसमें उससे “लगभग सूखी” यमुना में 150 क्यूसेक अतिरिक्त पानी तत्काल छोडऩे का आग्रह किया गया था।