मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को खार इलाके में मौजूद सांसद नवनीत राणा और उनके पति के फ्लैट में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने राणा दंपत्ति को सात दिन के भीतर अपने फ्लैट में अनधिकृत निर्माण हटाने का समय दिया है। नोटिस के मुताबिक अगर सात दिन के भीतर अनधिकृत निर्माण नहीं हटाया जाता तो बीएमसी कार्रवाई करेगी। बीएमसी ने कहा कि अगर अनधिकृत निर्माण नहीं हटाया गया तो वो खुद उस निर्माण को हटा सकते हैं और ऐसा होने पर फ्लैट मालिक को एक महीने की जेल भी हो सकती है। गौरतलब है कि बीएमसी ने इससे पहले भी राणा दंपत्ति को नोटिस भेजा था।