मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद भाजपा नेता ने ट्विटर पर दी है। खबर है कि शिवसेना नेता ने 100 करोड़ रुपये के टॉयलेट घोटाले के आरोप लगाए थे। खास बात है कि इस संबंध में पहले ही राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। सोमैया ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी प्रोफेसर डॉक्टर मेधा किरीट सोमैया 18 मई को राउत के खिलाफ मानहानि और उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला ढ्ढक्कष्ट की धारा 499, 500 के तहत मुंबई की सेवरी कोर्ट में दर्ज होगा। उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि 100 करोड़ रुपये को टॉयलेट घोटाला मामले में यह कार्रवाई होगी।