बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जा रही कार की सामने से आ रही एक जीप से टक्कर हो गयी, जिससे इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
नानपारा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार/शनिवार की दरम्यानी रात मोतीपुर थाने के आसपास रहने वाले पांच लोग कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे नानपारा थानांतर्गत मिहींपुरवा- नानपारा मार्ग पर सामने से आ रही स्कार्पियो जीप व उनकी कार की टक्कर हो गयी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार सवार तीरथ राम (38), हरदेव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि कार सवार तीन अन्य लोगों को घायल अवस्था में बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां विनोद कुमार (28) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर व रामू का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।