प्रैक्टिकल करते वक्त 12वीं के छात्र पर तेजाब फेंका

श्यामल मुखर्जी लोनी। थाना क्षेत्र लोनी की पूजा कॉलोनी के निवासी बारहवीं कक्षा के छात्र सोहेल पर लोनी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल करने के दौरान किसी ने एसिड फेंक दिया जिससे उसका चेहरा तथा सीना बुरी तरह झुलस गया। गंभीर अवस्था में झुलसे हुए सोहेल कोअस्पताल में भर्ती कराया गया । सोहेल के परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दिलचस्प बात यह है कि लैब के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे । जानकारी के अनुसार पूजा कॉलोनी में शाकिर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी सलमा दो बेटे सोहेल अनस तथा बेटी अनाया है। शाकिर दिल्ली के चांदनी चौक में काम करते हैं। शाकिर का बेटा सोहेल लोनी के इंटर कॉलेज में पढ़ता है जोकि 12वीं का छात्र है । सोहेल का लोनी इंटर कॉलेज में बायोलॉजी का प्रैक्टिकल चल रहा था। जैसे ही सोहेल का नंबर आया तभी उस पर साइड से तेजाब फेंका गया । तेजाब सोहेल के चेहरे तथा सीने में आ गिरा । सोहेब के उसे दर्द के बारे चीख निकलने लगी। शाकिर ने बताया कि सोहेल के कॉलेज से उनके पास फोन आया कि सोहेल पर तेजा गिर गया है । परिजनों ने आनन-फानन स्कूल पहुंचकर सोहेल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। सोहेल की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। शाकिर के अनुसार ऐसे किसने फेंका यह सोहेल देख नहीं पाया।