मुबंई। शिवसेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर तीखा हमला किया। शिवसेना नेता संजय राउत ने जोर देकर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सिर्फ इसलिए नहीं बिगड़ेगी क्योंकि एक विशेष राजनीतिक दल ने ऐसा करने का मन बनाया है। राउत का इशारा मनसे चीफ राज ठाकरे की ओर था। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने राज ठाकरे को बीजेपी की रखैल तक कह डाला। इसके साथ ही मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पुलिस ने एक मई को लाउडस्पीकर को लेकर दिए बयान के आधार पर राज ठाकरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। रविवार को औरंगाबाद में अपनी महाराष्ट्र दिवस रैली में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के अपने आह्वान को दोहराया। कहा कि 4 मई से हम नहीं सुनेंगे। यदि आप लाउडस्पीकरों से उपद्रव करते रहे तो हम मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का प्रसारण भी करेंगे।