श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। मेरठ में संपन्न गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में महायोजना 2031 पर अंतिम मुहर लग गई। 159 वी बोर्ड बैठक में प्रत्येक संपत्ति को यूनिक एवं डिजिटल पहचान देने के बारे में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसके अंतर्गत यह भी तय किया गया कि जीडीए शहर में 14त्न हरित क्षेत्र का विकास करेगा जबकि 2021 महा योजना के तहत यह महज 12त्न ही था। इसके अलावा मोदीनगर तथा मुरादनगर में 60 हेक्टेयर जबकि लोनी में 20हेक्टेयर जमीन का भू उपयोग कृषि से बदलकर आवासीय किया जाएगा । साथ ही रैपिड रेल कॉरिडोर के अंतर्गत मोदीनगर एवं मुरादनगर क्षेत्र में कई आवासीय प्रोजेक्ट्स का भी विकास किया जाएगा। प्राधिकरण के बोर्ड अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के तत्वावधान में रोपवे प्रोजेक्ट सहित कुल 12 प्रोजेक्ट्स को इस बैठक में हरी झंडी दी गई जबकि बोर्ड मीटिंग में कुल 19 प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे गए थे । महायोजना 2031 की मंजूरी के बाद अब इससे संबंधित शिकायतों तथा सुझावों को आमंत्रित किया जाएगा। नई महायोजना के अंतर्गत गाजियाबाद डासना मोदीनगर मुरादनगर तथा लोनी के 55000 हेक्टर क्षेत्र इस महा योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हैं। एक इस बैठक में 4 घंटे तक महायोजना 2031 प्रेजेंटेशन दिया गया। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाएं भू उपयोग के परिवर्तित ना होने के कारण अधर में लटकी हुई है। महायोजना 2031 की मंजूरी मिलने के साथ ही भू उपयोग में बदलाव के कारण कई सारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहूलियत मिल सकेगी।बोर्ड बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी आरके सिंह, महानगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, मुख्य नगर नियोजक सतीश चंद्र गौड़, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता, ओएसडी गुंजा सिंह, बोर्ड सदस्य हिमांशु मित्तल, पवन गोयल, कृष्णा त्यागी, सचिन डागर तथा किशोर त्यागी आदि मौजूद रहे ।