श्यामल मुखर्जी साहिबाबाद । दिनों दिन बढ़ते हुए तापमान के साथ बिजली की अघोषित कटौती पानी की भारी किल्लत ने हिंडन पार के क्षेत्रों क्षेत्र के निवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। आलम यह है कि पानी की किल्लत से जुड़े हुए लोगों की शिकायतों से नगर निगम के अधिकारी एक और जहां हलकान है वही नगर निगम का आइजीआरएस पोर्टल शिकायतों से पटा पड़ा है। वसुंधरा तथा कडक़ड़ मॉडल दो के निवासी पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं । इधर नाला निर्माण करते वक्त गंगाजल के पानी का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद नगर निगम से इन इलाकों में पानी के टैंकर भेजे गए। तब जाकर यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों के अनुसार शुक्रवार एवं शनिवार को काफी लंबे इंतजार के बाद भी सप्लाई का पानी उपलब्ध नहीं हो पाया । इसकी वजह से यहां के सैकड़ों निवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा । एक और जहां महिलाओं को घर के कामकाज में पानी के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ा वही क्षेत्र की फैक्ट्रियां भी बुरी तरह प्रभावित रही। क्षेत्र का पानी खारा होने के कारण पेयजल का नितांत अभाव है। जिस कारण यह इन दिनों बोतल बंद पानी बिक्री करने वालों की चांदी रही। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही इन क्षेत्रों के निवासियों को पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।