नई दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। शुक्रवार का दिन कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता लेकर आया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित की गई नई कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ने मंजूरी दे दी है। यह टीका हालांकि कब से शुरू किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी अभी मालूम नहीं हुई है।