डेस्क। पूर्वोत्तर का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले मेघालय की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर आधारित है. अब पर्यटकों को लुभाने के लिए मेघालय सरकार ने कैसीनो और आनलाइन जुए का सहारा लेने का फैसला किया है.कोविड के चलते बाहरी लोगों और पर्यटकों पर तमाम पाबंदियों के कारण मेघालय के पर्यटन उद्योग की कमर टूट चुकी है. इसलिए अब कर विभाग के मंत्री जेम्स पीके संगमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने नया गेमिंग अधिनियम बनाया है. इसके बाद गेमिंग नियम, 2021 के तहत संचालकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों संस्करणों में ऐसे खेल आयोजित करने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे. मेघालय तीरंदाजी पर आधारित जुए को वैध बनाने वाले पहले राज्यों में शामिल था. लेकिन अब यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के जुए को वैध बनाने वाला पूर्वोत्तर का तीसरा राज्य बन जाएगा. इससे पहले सिक्किम और नागालैंड ने भी विनियमित गेमिंग और सट्टेबाजी व्यवसायों की अनुमति दी है. तीरंदाजी में सट्टा मेघालय में सट्टे की परंपरा कोई नई नहीं है. यह 40 साल पहले तीरंदाजी में सट्टे को वैधता देने वाला देश का पहला राज्य बना था. खासी हिल्स तीरंदाजी खेल संघ तीरंदाजी पर आधारित लॉटरी शिलांग तीर का आयोजन करता है।