नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों की संख्या में छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 11 अप्रैल को दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 447 थी, जो 24 अप्रैल को बढक़र 2,812 हो गई। इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढक़र 80 हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढऩे के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी, जो अब बढक़र 3,975 हो गई है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढऩे के बावजूद अस्पतालों में रोगियों के भर्ती होने की दर कम रही है।