उत्तराखंड परिवहन बढ़ायेगा किराया

देहरादून। प्रदेश में सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ाने की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेज दी जाएगी। रिपोर्ट में किराया 30 से 40 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है। किराया बढ़ाने पर अंतिम फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण करेगा। देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई के नेतृत्व में बनी कमेटी ने महंगाई के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें हिमाचल के किराए का भी अध्ययन किया गया है। टैक्सी, मैक्सी के किराए में 40त्न तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पहली बार एंबुलेंस और ई-रिक्शा का किराया भी तय करने का प्रस्ताव है। आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि किराया बढ़ाने की रिपोर्ट दो दिन में एसटीए को भेज देंगे।