भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आदिवासियों से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पिछले सात महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं। इन सात महीनों के भीतर पीएम मोदी भी बीते नवंबर में भोपाल जा चुके हैं। इसके अलावा मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए भी जुड़ चुके हैं। आखिर भाजपा के तमाम बड़े नेता आदिवासी समुदाय पर क्यों अपनी नजरें गड़ृाए हुए हैं। गौरतलब है कि 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुट गई है। यही वजह है कि भाजपा के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं। खुद गृहमंत्री अमित शाह भी सात महीने में दूसरी बार यहां पहुंच चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब सितंबर 2021 में शाह जबलपुर आए थे तब भी वह आदिवासियों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब वह गोंडवाना साम्राज्य के शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर हुए आयोजन में शामिल हुए थे। वहीं 2021 के नवंबर में पीएम मोदी भी आदिवासियों से जुड़ कार्यक्रम में ही भोपाल पहुंचे थे।