डेस्क। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के किसानों के लिए गारंटी दी थी, लेकिन उसके बाद भी उनकी मुश्किलें जारी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आप की सरकार बनने के बाद से अब तक 7 किसान मौत को गले लगा चुके हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी गारंटी कहां चली गई है। इससे पहले नवजोत सिद्धू ने आत्महत्या करने वाले एक किसान के परिवार के घर का दौरा भी किया था। इस दौरान भी उन्होंने भगवंत मान सरकार पर हमला बोला था। नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एक अप्रैल के बाद कोई किसान आत्महत्या नहीं करे। आप पार्टी की सरकार बनने के बाद भी अकेले बठिंडा जिले में सात किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इस साल उपज तीस प्रतिशत से कम होने के कारण परेशान किसानों ने आत्महत्या की है। सरकार दो हजार लोन डिफॉल्टर किसानों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में मृतक किसान जसपाल के परिजनों से मिलने गए तो पता चला कि इस बार उपज कम होने की वजह से किसान ने आत्महत्या की है। नवजोक सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार इस परिवार को मुआवजा दे क्योंकि इस परिवार के दो बेटों पर सारी जिम्मेदारी आन पड़ी है।