श्यामल मुखर्जी मोदीनगर। अवैध निर्माण तथा नक्शे के विपरीत निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जीडीए की कार्यवाही लगातार जारी है। इसके अंतर्गत प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 5 की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 अवैध निर्माणों समेत मोबाइल टावर को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार एन एच 9 से सटे हुए शाहपुर बमहैटा में महायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 45 फुट रोड पर ईशा राम यादव द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। इसके अलावा डूंडाहेड़ा में संजय शर्मा की तरफ से मकान की छत पर अवैध रूप से लगाए गए मोबाइल टावर को भी सील कर दिया गया । कार्रवाई के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 5 के सहायक अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा अवर अभियंता सुपरवाइजर तथा जीडीए पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।