गायब हुए तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए चलेगा बुलडोजर: डीएम

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद । एक तरफ जनपद में भूजल का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है जो वास्तव में एक गंभीर चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद जनपद से जल के वैकल्पिक स्रोत जैसे कुआं एवं तालाब इत्यादि गायब होते जा रहे हैं । इस विषय पर एनजीटी द्वारा सख्त रुख अपनाए जाने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ चुका है । इसके अंतर्गत जिले में 1 एकड़ से आकार में बड़े 97 तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए उन पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद तथा तकनीकी समन्वय समिति में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि नगर निकाय के सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्रों में स्थित तालाबों का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । जिन स्थानों पर तालाबों को पाटकर अवैध निर्माण कर दिया गया है उन पर अवैध निर्माणों को हटाते हुए तालाबों को पुनर्जीवित करने का काम किया जाए। इसके अलावा तालाबों का जीर्णोद्धार करा कर उन्हें संरक्षित भी किया जाए ताकि उन पर फिर से अवैध कब्जा ना हो सके। यह भी बताया गया कि 97 तालाब यदि वास्तव में कब्जा मुक्त हो सके तो भूजल स्तर में तेजी से रिचार्ज हो सकेगा ।फलस्वरूप भूजल स्तर के लगातार गिरते रहने में कमी आएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा बगैर अनुमति भूजल दोहन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अवैध कॉलोनीयों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है ।