लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण केंद्रों में तैनात करने के निर्देश दिए जाने के चंद मिनट बाद ही गृह विभाग ने गुरुवार को सात एडीजी समेत नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन एडीजी प्रशिक्षण केंद्रों में भेजे गए हैं। इसमें सात एडीजी, एक डीआईजी और एक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ अजय आनंद को एडीजी प्रशिक्षण सुलतानपुर, एडीजी यातायात एवं सडक़ सुरक्षा ज्योति नारायण को एडीजी जालौन, एडीजी विजिलेंस रवि जोसेफ लोक्कू को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद, एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार सिंह को वर्तमान पद के साथ-साथ एडीजी यातायात एवं सडक़ सुरक्षा के पद का अतिरिक्त प्रभार, एडीजी मानवाधिकार मनमोहन कुमार बशाल को एडीजी अपराध लखनऊ, एडीजी रूल्स एवं मैनुअल सतीश कुमार माथुर को वर्तमान पद के साथ-साथ एडीजी मानवाधिकार का भी प्रभार, एडीजी अपराध डॉ. केएस प्रताप कुमार को एडीजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, पुलिस मुख्यालय से संबद्ध डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीआईजी विजिलेंस लखनऊ तथा प्रतीक्षारत विजय ढुल को एसपी डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।