योगी का निर्देश: मंत्री लें जनता से फीडबैक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि सभी कैबिनेट मंत्री प्रशासनिक व्यवस्था के कामकाज के बारे में लोगों से फीडबैक लेने के लिए मैदान में जाएं। सीएम योगी ने मंत्रियों को प्रत्येक जिले में विकास की संभावनाओं की जांच करने के भी निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 18 संभागों के लिए 18 टीमों का गठन किया जा रहा है। मंत्रियों के लिए 18 सप्ताह का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा, टीमें हर मंडल में 72 घंटे रुकेंगी। टीमों के सदस्य विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। बाद में, 75 जिलों के नोडल अधिकारी इन टीमों की रिपोर्ट एकत्र करेंगे और 15 दिनों के भीतर कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे। सीएम योगी ने गृह विभाग का प्रेजेंटेशन देखते हुए निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, प्रदेश में संगठित अपराध खत्म हो गया है। उनके कब्जे से 2081 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।