पटना। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने से बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने हालांकि जहांगीपुरी का का नाम तो नहीं लिया लेकिन बुलडोजर के इस्तेमाल को लेकर अपना आक्रोश जरूर जता दिया है। तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन बुलडोजऱ तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें। तेजस्वी ने ट्वीट करते हए पूछा कि बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे? यह भी पूछ लिया कि अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?गौरतलब है कि पिछले हफ्ते हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद बवाल हो गया था। तोडफ़ोड़ के बाद आगजनी में कई पुलिस वाले भी घायल हुए थे। पुलिस ने इसी के बाद गिरफ्तारियां की और बुधवार को उसी बवाल वाले इलाके में दिल्ली एमसीडी ने अवैध अतिक्रमण तोडऩे के लिए बुलडोजर भेज दिये।