मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर तंज कसा है। संजय राउत ने कहा कि अखंड भारत तभी हो सकता है जब पीओके और पाकिस्तान के कुछ हिस्से के अलावा श्रीलंका को हम अपने में जोड़ लें। इसके बाद ही हम कह सकते हैं कि ये अखंड भारत है। दरअसल संजय राउत मोहन भागवत के उस बयान के संदर्भ में ये बात कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले कि अगले 10-15 सालों में अखंड भारत का निर्माण हो जाएगा। बुधवार को मोहन भागवत ने कहा था- अगले 15 सालों में अखंड भारत बनने जा रहा है। आप सब अपनी आखों से अखंड भारत का निर्माण होते देखेंगे। संतों के ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक 20-25 सालों में भारत एक बार फिर एक हो जाएगा। ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यायनंद गिरी की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे मोहन भागवत ने कहा- अगर हम सब इसी रफ्तार से काम करते रहे तो अगले 15 सालों में अखंड भारत का निर्माण हो जाएगा। देश दोबारा खड़ा हो जाएगा और जो लोग इसके बीच में आएंगे उन्हें हटा दिया जाएगा।