नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों से 12 और कोविड मामलों की पुष्टि की है। इसके बाद एनसीआर में पिछले 72 घंटों में कोरोना संक्रमित छात्रों और शिक्षकों की कुल संख्या लगभग 35 तक पहुंच गई है। माता-पिता के संघों ने दावा किया कि ज्यादातर स्टूडेंट्स में लक्षण दिखने के बाद घर पर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में सामने से आया है, जिसमें प्रेरेंट्स ने क्लास 10 के एक स्टूडेंट के पॉजिटिव टेस्ट के बारे में सूचित किए जाने के बाद रविवार तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। स्कूल की निदेशक और प्रधान अध्यापक शालिनी नांबियार ने कहा, ‘मैं उन पेरेंट्स को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमें सूचित करने में तत्परता दिखाई। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को 17 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का फैसला किया। हम स्थिति का आकलन करेंगे और सोमवार को स्कूल (ऑफलाइन कक्षाओं के लिए) को फिर से खोलने का फैसला करेंगे।