लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि संविधान में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना का जो भाव बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने दिया है, उसी का परिणाम है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आज गरीब व वंचितों को आवास उपल्ब्ध करा रही है और प्रदेश में 43 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराना बाबा साहब के सपनों को साकार करना है। आदित्यनाथ ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा कि संविधान में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना का जो भाव बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने दिया है, उसी का परिणाम है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर को सबसे अधिक सम्मान दिया। आदित्यनाथ ने कहा, ”उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) देश और दुनिया में बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कराया।