डेस्क। उत्तर प्रदेश में देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से समाजवादी पार्टी(सपा) के उम्मीदवार डा.कफिल खान ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आज आये चुनाव परिणाम से साबित हो गया है कि प्रदेश में एक बार फिर लोकतंत्र की करारी हार हुयी है। डा.खान ने मंगलवार को यहां मतगणना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हे इस चुनाव में 1031 मत मिले हैं।यह हार उनकी नहीं बल्कि यहां लोकतंत्र की हार हुई है। इस चुनाव में पैसे का प्रलोभन, पुलिस प्रशासन का दबाव और प्रधान तथा बीडीसी सदस्यों को डराया धमकाया गया है जिस नतीजा है कि लोकतंत्र एक बार फिर हार गया।