प्रतापगढ़। स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के तहत विधानपरिषद की नौ सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। 27 सीटों पर आज मतगणना हुई जिनमें से 24 पर बीजेपी का पचरम लहरा गया। आजमगढ़ में बीजेपी से निष्कासित पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशू ने बतौर निर्दल उम्मीदवार बीजेपी के अरुण कांत यादव को 2813 मतों से हराया तो वाराणसी में माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत लिया। वहीं भाजपा के अलावा जनसत्ता दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी रही जिसने यूपी एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की। इसके उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ सीट से जीते। गौरतलब है कि अक्षय प्रताप, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद करीबी हैं। वह लगातार एमएलसी चुनाव जीतते आए हैं लेकिन इस बार उनकी राह काफी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही थी।