दहाड़े ठाकरे: बीजेपी के पास नहीं है हिन्दुत्व का पेटेंट

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भगवान राम ना होते तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचता। उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व को पेटेंट नहीं करवा रखा है कि हिंदुत्व पर उन्हीं का अधिकार होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी के पास हिंदुत्व का पेटेंट नहीं है। मुझे तो लगता है कि अगर भगवान राम का जन्म ना हुआ होता तो बीजेपी के पास राजनीति करने का कोई मुद्दा ही नहीं बचता। बीजेपी धर्म के आधार पर नफरत और घृणा पैदा करके अपनी राजनीति चमकाती रही है। कोल्हापुर नॉर्थ में वर्चुअल कैंपेन करते हुए उद्धव ठाकरे ने ये बात कही। उन्होंने कहा- शिवसेना भगवा और हिंदुत्व के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रही है। लंबे समय तक एक दूसरे के सहयोगी रही बीजेपी-शिवसेना अब खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है। उद्धव ठाकरे बीजेपी पर सेंट्रल एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाते रहे हैं। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुष्पक समूह की कंपनियों में शामिल पुष्पक बुलियन की 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी जिसपर बहुत बवाल हुआ था।