नई दिल्ली। एक तरफ जहां देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इफाजा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की खपत तीन सालों का रिकार्ड तोड़ रही है। तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देश में तेल की मांग में 4.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालेसिस सेल डाटा के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में पेट्रोल-डीजल की महीने भर की खपत में 4.2 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक तेल की कीमतों में बढोतरी की आशंका के चलते मार्च में तेल की मांग में जबर्रदस्त इजाफा देखने को मिला। रिपोर्ट कहती है कि तेल कीमतों में बढोतरी की आशंका के चलते लोगों ने तेल खरीद-खरीदकर स्टॉक कर लिया जिससे देशभर में तेल की डिमांड बढ़ गई।