छत्तीसगढ़ पर भी आप की नजर: अभियान शुरू

डेस्क। आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब छत्तीसगढ़ पर है। ‘आप’ पार्टी राज्य में झाड़ू चलाने को बेकरार है। 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘आप’ ने राज्य में सियासी जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है। आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 17 तारीख को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी आएंगे। आप भूपेश सरकार और भाजपा को कड़ी टक्कर देने खास रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय और प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम तय हुआ है। 11 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी आ रहे हैं। वे 10 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक 17 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी गोपाल राय भी आएंगे। दोनों नेता रायपुर में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उनकी मौजूदगी में प्रदेश की राजनीति से जुड़े कुछ बड़े नाम आम आदमी पार्टी में प्रवेश कर सकते हैं। बता दें कि राज्यसभा सांसद संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।