योगी बोले: हर विस में बनेगा 100 बेड का अस्पताल

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सभी संसाधनों से युक्त 100 बेड के उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार गोरखपुर के जंगल कौडिय़ा पीएचसी से पूरे प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएचसी-पीएचसी उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हर एक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का कर्तव्य है और हम इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उत्तम आरोग्यता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा और स्वस्थ समाज होने पर ही हम सशक्त उत्तर प्रदेश और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ी है। कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में इलाज का एकमात्र केंद्र गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज ही था, जो कब बंद हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता था। वहां न पर्याप्त डॉक्टर थे और न ही दवाएं। आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज बहुत अच्छे ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की चिकित्सा की सुविधा के लिए गोरखपुर में एम्स भी खुल गया है। देवरिया, सिद्धार्थनगर व बस्ती में नए मेडिकल कॉलेज सेवाएं दे रहे हैं। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है और महाराजगंज में मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि एक दो साल में इंसेफेलाइटिस का हमेशा के लिए खात्मा हो जाएगा।