डेस्क। हरियाणा में सिख गुरुओं को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा। इस संग्रहालय में सिख गुरुओं के जीवन और उनकी शिक्षाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को करनाल में गुरद्वारा डेरा कार सेवा कालंदरी गेट पर श्रद्धालुओं को संबोधित करने के दौरान यह ऐलान किया। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यह बैठक 24 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के 400वें ‘प्रकाश पर्ब’ पर आयोजित होने वाले समारोह पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। सीएम खट्टर ने कहा कि मुगल शासन काल में देशवासियों को अत्याचार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि गुरुओं के बलिदान के कारण ही लोगों को बचाया जा सका। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार में गुरुओं और संतों के बलिदान पर ध्यान नहीं दिया गया और ना ही उनकी शिक्षाओं को युवा पीढ़ी के साथ साझा किया गया।