कालीचरण ने फिर गांधी के खिलाफ दिया बयान

डेस्क। छत्तीसगढ़ में कालीचरण महाराज गांधी विरोधी वक्तव्य पर तीन महीने जेल में रहे और जेल से छूटने के बाद मध्य प्रदेश आकर उन्होंने फिर गांधी के खिलाफ बयानबाजी की है जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमले शुरू कर दिए हैं। कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश में केवल गांधी विरोधी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु व गृह मंत्री अमित शाह को शिव का अवतार बताने से भी नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस ने कालीचरण महाराज पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कालीचरण महाराज ने तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ में गांधी के खिलाफ बयान दिया था जिसके बाद उनकी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से गिरफ्तारी हुई थी और वे तीन महीने से जेल में थे मगर जिला से छूटने के बाद उन्होंने मध्य प्रदेश आकर उज्जैन में फिर गांधी से नफरत करते हैं का बयान देकर अपने पुराने वक्तव्य पर कायम रहने की बात कही है। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, राणा प्रताप महाराज को पथभ्रष्ट कहा, उससे वे नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सोच-समझकर यह वक्तव्य दे रहे हैं।