उत्तराखंड में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़

देहरादून। उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश आदि शहरों में पर्यटक भारी संख्या में उमड़ रहे हैं। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। पर्यटननगरी मसूरी में पर्यटक सीजन शुरू हो गया है। इसके चलते वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आई। कैंपटी फॉल में शनिवार सुबह से ही पर्यटक झरने का लुत्फ उठाते नजर आए। इसके अलावा कंपनी गार्डन, गनहिल और लाल टिब्बा भी पर्यटकों से गुलजार रहे। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, वीकेंड पर होटलों में 50 से 60त्न तक की बुकिंग है। 15 और 16 अप्रैल को छुट्टी होने पर मसूरी पैक रहेगी। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल का कहना था कि मसूरी में पर्यटक सीजन शुरू हो गया है। कारोबार में उछाल आने की उम्मीद है। बंगलों की कांडी के प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि कैंपटी फॉल में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिससे व्यापार में इजाफा हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा के अनुसार, पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया जाएगा। इसके साथ मालरोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा बोले, 15 और 16 अप्रैल को बड़ी संख्या में पर्यटक आने की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी क्षेत्रों में तपती गर्मी के कारण पर्यटक हिल स्टेशनों पर पहुंचते हैं। वीकेंड पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में उमड़े सैलानियों ने राफ्टिंग के रोमांच और कैंपिंग का जमकर लुत्फ उठाया। लक्ष्मणझूला, तपोवन से लेकर मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में होटल, कैंप पर्यटकों से फुल रहे। शनिवार को तीर्थनगरी में दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद आदि स्थानों के पर्यटकों की आमद सुबह से ही रही। कई पर्यटक एक दिन पहले ही ऋषिकेश पहुंच गए थे। सैलानियों की भीड़ उमडऩे से रामझूला पुल, जानकी झूला पुल पर दिनभर पर्यटकों की आवाजाही रही। पर्यटकों ने शिवपुरी, कौडियाला से लेकर स्वर्गाश्रम और मुनिकीरेती तक राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ उठाया। गंगा में दिनभर रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। गंगा घाटों और तटों पर भी पर्यटक सुबह से लेकर शाम तक मौज-मस्ती करते नजर आए। शाम ढलते ही पर्यटकों ने होटलों और कैंपों की ओर रुख किया।