श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 के अवसर पर के एल एम एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, गाजियाबाद के प्रांगण में रामानुज अस्पताल, राजनगर एक्सटेंशन ,गाजियाबाद के चिकित्सक एवं स्टाफ के द्वारा आई एम आर के लगभग 100 छात्र छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें जनरल फिजिशियन डॉ आकाश , सर्जन डॉक्टर अक्षय जोएल के साथ दंत रोग विशेषज्ञ डा0 खुशबू जोयल ने सबों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह भी दी । सत्र के दूसरे चरण में रामानुज अस्पताल के सीएमओ डॉ राजीव त्यागी के द्वारा छात्र छात्राओं को स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं इस बात पर विशेष बल दिया गया कि आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन है और स्वस्थ रहने के लिए तनाव मुक्त जीवन की अहम भूमिका है। अपनी दिनचर्या को ठीक रखने ,प्रकृति से जुडऩे, नियमित व्यायाम करने ,सही खानपान को अपनाने एवं खुश रहने के प्रयास से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं ।डॉक्टर प्रगति त्यागी चेयर पर्सन के एल एम एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डायरेक्टर रामानुज अस्पताल ने अपनी संस्था के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले अभियान से जुडऩे की सलाह दी ।मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने छात्रों के बीच अपनी कविता के माध्यम से खुश रहने के संकेत दिए एवं राष्ट्र और परिवार में युवा शक्ति के महत्व को बताया ।आई एम आर के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर उमेश शर्मा ने रामानुज अस्पताल से जुडऩे एवं इस तरह के निशुल्क कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए छात्र और छात्राओं को इसके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । विश्व स्वास्थ्य दिवस के इस कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था में रश्मि त्यागी ,गरिमा त्रिपाठी, डॉक्टर गुलशन गंभीर, कमलेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।