बिहार की जेल में बाहुबली अनंत सिंह का है जलवा

पटना। बिहार की जेलों में बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान पटना की बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह का दबदबा दिखाई दिया। उनके पास से न सिर्फ मोबाइल बरामद किया गया बल्कि इस बात का भी खुलासा हुआ कि विधायक ने 2 की जगह 9 सेवादार रखे हैं। प्रशासन ने मोबाइल बरामद होना गंभीर मामला मानते हुए वार्डन को सस्पेंड कर दिया है। बेउर जेल अधीक्षक पर भी तलवार लटक गई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। डीएम के अनुसार विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोबाइल बरामदगी का नया केस भी दर्ज किया जाएगा। पटना की बेऊर जेल में दोपहर 12 बजे करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ डीएम एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई। जेल में बड़ी संख्या में पुलिस और अफसरों को देखते हुए खलबली मच गई। पुलिस ने एक एक वार्ड में चेकिंग शुरू कर दी। कई बड़े अपराधियों के वार्ड भी खंगाले गए। इस दौरान अनंत सिंह के वार्ड और सामानों की जांच शुरू हुई तो उनके बैग से मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस बारे में मौके पर मौजूद बंदीरक्षकों से अफसरों ने पूछा तो उन्हें सांप सूंघ गया। कोई कुछ भी नहीं बोल सका।