मुंबई। महाराष्ट्र में ईडी ने शिवसेना नेता पर एक बार फिर कार्रवाई की है। ईडी ने संजय राउत के परिवार और कंपनी से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी है। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गई है। ईडी का कहना है कि यह घोटाला एक हजार करोड़ से ज्यादा का है। वहीं संजय राउत ने कहा है कि वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं कोई नीरव मोदी, या अंबानी अडानी नहीं हूं। मैं छोटे से मकान में रहता हूं। जो संपत्ति मेहनत की कमाई से ली थी ईडी उसे घोटाला बता रही है। महाराष्ट्र सरकार ने ईडी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों को लेकर एक विशेष जांच दल गठित कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर संजय राउत पर जिस 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है, वह आखिर क्या है और इसमें उनकी पत्नी और दोस्त का नाम क्यों आया है?ईडी ने संजय राउत की पत्नी और दोस्त प्रवीण राउत की 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई है। ईडी मुंबई के गोरेगांव में पात्रा चॉल स्कैम मामले में जांच कर रही थी।