नई दिल्ली। जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर दिल्ली में एक रियल स्टेट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसे गोली मारने वाले पांच शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुनील मेघवाल, दीपक कश्यप, दीपक, कृष्ण गोपाल कश्यप और चंद्रभान नायक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, 30 मार्च की शाम तीन बदमाशों ने मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट कंपनी में घुसकर मालिक से काला जठेड़ी के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी और मालिक को पैर में गोली मार दी थी। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहन गार्डन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ की। जांच में स्पेशल सेल की टीम को भी लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।