देशमुख व वाजे से पूछताछ करेगी सीबीआई

मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, उनके दो सहयोगियों और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हिरासत में ले लिया है। एनसीपी नेता देशमुख (71) और उनके सहयोगी संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। सीबीआई ने उनकी हिरासत के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीपी सिंघाडे के समझ एक आवेदन दायर किया था। सीबीआई ने सचिन वाजे की हिरासत की भी मांग की थी। वाजे को मार्च 2021 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एंटीलिया विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद न्यायाधीश डीपी सिंघाडे ने विशेष एनआईए अदालत को इसी तरह का अनुरोध पत्र भेजा था।