श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा द्वारा नवरात्रों के पूरे जिले में पूरे शहर में सभी मांस की दुकानों को बंद रखने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इस संदर्भ में महापौर द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि समस्त धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा शराब की सारी दुकानों को भी इस दौरान बंद रखा जाए । महापौर के अनुसार इन दिनों लोग पूजा पाठ करते हैं तथा व्रत आदि रखे जाते हैं। जगह जगह चौराहों पर बाजारों में मांस की दुकानें खुली रहने के कारण व्रत रखने वालों तथा पूजा पाठ करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए संदर्भ में उन्होंने सभी मांस के दुकानदारों से अपील की है कि नवरात्रों के 9 दिनों तक वे अपनी दुकानें बंद रखें तथा प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक शहर के सभी मांस की दुकानों को बंद रखने की अपील की गई है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा भी इस संबंध मेंनगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी करके कहा गया है कि नवरात्रों के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि नगर की सभी मांस की दुकानें बंद रहे तथा स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।