मान का फैसला: नहीं बढ़ेगी स्कूलों की फीस

डेस्क। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुए शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए। पहला राज्य के निजी स्कूल एडमिशन की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे। दूसरा अभिभावकों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकों के लिए किसी खास दुकान में नहीं भेजेंगे। बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा, “वो भी एक अध्यापक के बेटे हैं, इसलिए शिक्षा को लेकर मैं आज दो बड़े फैसले ले रहा हूं। पहला राज्य के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फीस को नहीं बढ़ाएंगे।