बुजुर्गों को रेल टिकट की छूट पर रहेगी बंदी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते दो साल पहले भारतीय रेलवे ने बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया था। महामारी के दौरान रेलवे के आर्थिक संकट को कम करने के लिए उठाए गए इस कदम को अब तक बहाल नहीं किया गया है। अब सवाल उठता है कि कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो गया है और रेलवे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ चल रही है तो बुजुर्गों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट कब से दोबारा चालू होगी? इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जवाब दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि करीब सात करोड़ वरिष्ठ नागरिक करीब दो वर्षों से बिना किसी छूट के ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं और अभी इस छूट को बहाल करने की कोई योजना नहीं है। रेलवे ने यह सुविधा मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी थी। निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि अभी इस छूट को बहाल करने की कोई योजना नहीं है।