बीजेपी कार्यकर्ता बाबर के परिवार को योगी देंगे 2 लाख

कुशीनगर। बाबर अली के परिवार को योगी सरकार दो लाख रुपये देगी। भाजपा के पक्ष में वोट देने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम युवक बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने पहले ही मामले की जांच का आदेश दे दिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही निवासी बाबर अली से भाजपा के पक्ष में वोट देने और जीत पर गांव में मिठाई बांटकर पटाखे फोडऩे को लेकर 21 मार्च को पड़ोसियों से विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी।