दिल्ली में पकड़ा गया हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की एक टीम ने दिल्ली में एक हाई प्रोफाइल वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक लडक़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 21 मार्च को एक मुखबिर के माध्यम से आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को आईजीआई एयरपोर्ट पर एरोसिटी क्षेत्र के आसपास वेश्यावृत्ति रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में छापेमारी करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई।पुलिस टीम एयरोसिटी इलाके में पहुंची और रैकेट में शामिल एक महिला को होटल छोडऩे आए नवीन नाम के आरोपी दलाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने महिला को होटल के अंदर और नवीन को होटल के बाहर से पकड़ा।