इस स्टोर में आईफोन पर पाइये भारी छूट

महंगा आईफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो सही समय आ गया है। दरअसल, Apple iStore ने iPhone 13, iPhone 12 और हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone SE 3 जैसे आईफोन्स की एक सीरीज पर बड़ी छूट पेश की है। iPhone 13 128GB (MRP ₹79900) को आप मात्र ₹50900 में खरीद सकते हैं, जिसका iPhone 12 64GB (MRP ₹65900) को आप मात्र ₹37900 में खरीद सकते हैं। वहीं, नया iPhone SE 64GB (MRP ₹43900) मात्र ₹28900 में उपलब्ध है। ऐप्पल का प्रीमियम रीसेलर iStore, iPhone 13 128GB वेरिएंट जिसकी एमआरपी ₹79900 है, प्लेटफॉर्म पर ₹5000 के इंस्टैंट स्टोर डिस्काउंट, चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 6000 रुपये कैशबैक और अच्छी कंडीशन के iPhone XR 64GB पर ₹18000 के एक्सचेंज बोनस के बाद मात्र ₹50900 में बिक्री के लिए उपलब्ध है, यानी iPhone 13 128GB वेरिएंट को ₹29000 कम में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 64GB वेरिएंट जिसकी एमआरपी ₹65900 है, प्लेटफॉर्म पर ₹5000 के इंस्टैंट स्टोर डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹5000 के कैशबैक और अच्छी कंडीशन के iPhone XR 64GB पर ₹18000 के एक्सचेंज बोनस के साथ मात्र ₹37900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है, यानी iPhone 12 64GB वेरिएंट को ₹28000 कम में खरीदा जा सकता है।