डेस्क। बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन छह और प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम जौनपुर से धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंसू का रहा। प्रिंसू निर्वतमान एमएलसी भी हैं। प्रिंसू पिछली बार बसपा के टिकट पर चुने गए थे। इस बार प्रिंसू ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर पर्चा खरीदा था। सोमवार को भाजपा की तरफ से नाम घोषित होने के बाद बीजेपी की तरफ से प्रिंसू ने नामांकन भी कर दिया। नामांकन से पहले भाजपा की तरफ से सिद्धार्थ उपवन में आयोजित सभा में धनंजय सिंह भी मंच पर नजर आए। मंच पर लगे बैनर से धनंजय की फोटो नदारद थी। बैनर पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी और विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे प्रत्याशियों की फोटो लगी थी। अभी तक धनंजय और प्रिंसू साथ साथ ही दिखाई देते रहे हैं लेकिन इस आयोजन में धनंजय सिंह सबसे कोने में रखी कुर्सी पर बैठे नजर आए।