श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद की सामाजिक संस्था नई दिशाएं चॅरिटेबल ट्रस्ट एवं नई दिशाएं सेवा समिती रजिस्टर्ड एनजीओ के द्वारा पुष्प विहार साकेत नई दिल्ली की जिलाध्यक्ष बीना उर्फ शिल्पी जोरदार व नरेश सांकला एवं कार्यकर्ताओं ने बडी धूम धाम से होली का पर्व मनाया मथुरा में बाल किशोरी हिमानी शास्त्री जी ने भागवत कथा के द्वारा राधाकृष्ण की भव्य झाकिया के साथ आयोजन किया महिला ग्रुप गाजियाबाद टीम की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी निगम गायक कार दिव्या शर्मा माही बंसल नेमा भगवती गौरी म्युझिकल ग्रुप के द्वारा सभी देवी देवताओं को मनाते हुए होली का त्यौहार पर भेट सुना कर लोगो का मन जीता और सभी को शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम संस्था के कार्यकर्ताओं ने कानपुर लखनऊ अलीगढ़ इलाहबाद में बडी धूम धाम से होली के पर्व का आनंद लिया । डायरेक्टर डॉक्टर वंशिका सिंघानिया संस्थापक नरेश चंद्र सक्सेना ने भारतीय जनता पार्टी के शासन काल मे दिनांक 25/3/2022 को माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज जी के द्वारा संसद भवन में शपथ ग्रहण ली जायेगी उसके लिये सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाए दी।