श्यामल मुखर्जी साहिबाबाद । साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला के पास पाल ढाबे के समीप सुबह के वक्त आ पुर निवासी25 वर्षीय आकाश वाल्मीकि को रोडवेज बस ज्यादा कुचल दिया गया । हड़बड़ाहट में चलती बस से उतरने के दौरान उनका अचानक पैर फिसल गया। आकाश के शरीर के ऊपर बस का पिछला पहिया चढऩे के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आक्रोशित भीड़ ने तुरंत बस को घेर लिया । परंतु बस चालक मौका देखकर वहां से भागने में सफल रहा। तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हापुड़ में आवास विकास कॉलोनी में प्रकाश वाल्मीकि का परिवार रहता है। 1 वर्ष पूर्व ही आकाश की शादी हुई थी। आकाश योजना हापुड़ से आनंद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में काम करने आते थे । दुर्घटना के दिन आकाश सुबह 9:30 बजे रोडवेज की बस पर सवार होकर मोहन नगर की ओर आ रहे थे। बस के स्लो होते ही उन्होंने बस से उतरने का प्रयास शुरू कर दिया। अर्थला में आकाश ने जैसे ही उतरने का प्रयास किया संतुलन बिगडऩे के कारण उनका पैर फिसल गया तथा उनका शरीर बस्ती पिछले पहिए के नीचे आ गया।