होली पूजन का शुभ मुहूर्त 11.36 से 12.24 बजे तक

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तदनुसार 18 मार्च को होली है । 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा । फलोदी बस पति वार दोपहर 1:30 बजे तक चतुर्दशी तिथि रहेगी, उसके बाद ही पूर्णिमा होगी । परंपरा के अनुसार पूर्णिमा में ही होलिका दहन किया जाता है। उदया तिथि के अनुसार अगर 18 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा तो शाम को पूर्णिमा से वंचित रहना पड़ेगा इसलिए 17 मार्च को ही होलिका दहन किया जाएगा । दोपहर 1:30 से 3:00 तक का समय राहुकाल रहेगा । इस दिन माता अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए होलिका पूजन किया करती है। होलिका पूजन के लिए दोपहर 11:36 से 12:40 तक का मुहूर्त शुभ माना गया है। यह अभिजीत मुहूर्त रहेगा और यह होलिका पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।